Friday, 28 March 2014

पीटीईटी आवेदन की तिथि बढ़ाई

पीटीईटी आवेदन की तिथि बढ़ाई



जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने राजस्थान के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली पीटीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पीटीईटी समन्वयक प्रो. रमन कुमार दवे ने बताया कि आवेदक अब 28 मार्च तक फीस जमा करा सकेंगे।
वहीं 30 मार्च तक आवेदन जमा किए जाएंगे। 31 मार्च तक कलेक्शन सेंटर पर आवेदन जमा हो सकेगा। इससे पहले आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 28 मार्च थी। गौरतलब है कि राजस्थान में बीएड कॉलेजों के लिए जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती है। प्रवेश परीक्षा मई में होने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment