Monday 3 March 2014

भाजपा में युवाओं ने जताई लोकसभा के लिए दावेदारी


भाजपा में युवाओं ने जताई लोकसभा के लिए दावेदारी
जयपुर। भाजपा से लोकसभा चुनावों में टिकट के लिए कई युवाओं ने दावेदारी जताई है। इनमें नेताओं के पुत्र और रिश्तेदार भी हैं। केन्द्रीय नेतृत्व ने नेताओं के रिश्तेदारों की स्थिति स्पष्ट नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि दो-तीन सीटों पर युवाओं को मौका दिया जा सकता है। पार्टी ने प्रदेश में विधानसभा चुनावों में कई युवाओं को मौका दिया था और ऎसे-ऎसे नाम सामने आए, जिसने सभी को चौंका दिया था। युवाओं को टिकट देने का प्रयोग सफल रहा।

केन्द्रीय नेतृत्व भी अब प्रदेश भाजपा की ओर से अपनाई गई रणनीति के तहत लोस चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। केन्द्रीय नेतृत्व ने राजस्थान में 20 से 25 प्रतिशत सीटों पर युवाओं को मौका देने के संकेत दिए हैं। प्रदेश में आधा दर्जन से अधिक सीटों से युवा टिकट मांग रहे हैं।

विधानसभा चुनावों में भी जताई थी दावेदारी

लोकसभा में टिकट मांग रहे कई युवाओं ने प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में भी दावेदारी जताई थी। प्रदेश मंत्री जितेन्द्र मीणा ने जमवारामगढ़, दीनदयाल कुमावत ने फुलेरा, अमीन पठान ने कोटा, अरूण परसरामपुरिया ने सिरोही से टिकट मांगा था। बाड़मेर से विधानसभा चुनाव में प्रियंका चौधरी भाजपा की उम्मीदवार भी रहीं।

सीट और दावेदार

दौसा- जितेन्द्र मीणा, प्रदेश मंत्री
टोंक-स.माधोपुर- अमीन पठान, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष
जयपुर ग्रामीण- दीनदयाल कुमावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष
जालोर-सिरोही- अरूण परसरामपुरिया, कोष्ााध्यक्ष, युवा मोर्चा
बाड़मेर- प्रियंका चौधरी
जोधपुर- धनंजय सिंह (ऊर्जा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के पुत्र )
अलवर- मोहित यादव (विधायक जसवंत यादव के पुत्र )

No comments:

Post a Comment