एक पटवारी निलम्बित, दूसरा एपीओ
अटरू, 3 मार्च। राजकार्य में लापरवाही और उच्चाधिकारियों से अभद्र व्यवहार को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता ने एक पटवारी को निलंबित कर दिया है, जबकि एक अन्य पटवारी को एपीओ करने के आदेश दिए हैं।
तहसीलदार (भू-अभिलेख) दिलीप सिंह प्रजापत ने बताया कि ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान का कार्य पटवारियों द्वारा जी-जान से किया जा रहा है, किंतु अटरू तहसील के पटवारी सुरेश कुमार मेहरा को फसल खराबे के सर्वे संबंधी निर्देश देने पर पटवारी द्वारा अटरू तहसीलदार के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा अनुशासनहीनता बरतते हुए सर्वे कार्य में गंभीर लापरवाही बरती। तहसीलदार की रिपोर्ट पर जिला कलक्टर ने इसे गंभीर मानते हुए पटवारी को तत्काल निलंबित कर दिया। प्रजापति ने बताया कि छीपाबड़ौद तहसील के पटवार मंडल बिलेण्डी में नियुक्त पटवारी देवेन्द्र सिंह की भी लगातार शिकायत आने एवं कार्य स्तर में सुधार नहीं करने पर पटवारी को एपीओ करते हुए कार्यालय जिला कलक्टर (भू-अभिलेख) में उपस्थिति देने के आदेश दिए गए हैं। जिला कलक्टर ने कहा है कि ओलावृष्टि से उपजे हालात में जिला प्रशासन कृषकों के साथ है। फसलों में हुए नुकसान का अतिशीघ्र सर्वे करवा कर आदान अनुदान (मुआवजा) का भुगतान बैंक खातों में जमा करा दिया जाएगा। कृषकों की परिवेदनाओं पर न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी। किसान विश्वास और धैर्य बनाए रखें तथा अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली गतिविधियों में सम्मिलित नहीं हों।
No comments:
Post a Comment