नहीं लगी बीपीएल की लाईटे
|
छीपाबड़ौद 9 अप्रैल - कुलदीप गोत्तम}
|
छीपाबड़ौद तहसील क्षैत्र के कई ग्रामीण इलाकों में अभी भी गरीबी से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारो के यंहा बीपीएल की लाईटें नही लगी है आजादी के 65 वर्ष बीत जाने के बाद बीपीएल के सदस्यो को अंधेरे में ही रात गुजारनी पड़ है हांलाकी छीपाबड़ौद तहसील क्षैत्र के ग्रामीण इलाको में लाईटे लगाने का कार्य अधिकतर पुरा हो चुका है। क्षैत्र के मानपुरा ग्राम पंचायत अन्तर्गत आने वाले डबरी ग्राम के नो बीपीएल आशार्थीयों के यंहां इन्दिरा आवास तो बने हुये है लेकिन बीपीएल की लाईटे नहीं लगी है। सिर्फ पोल और तार खीचें हुये ंहै डबरी निवासी रामदयाल मेंहर अशोक मेंहर रंगलाल मेहर डुगरसिहं शिवराज शम्भु सिंह के यंहा बिना कनैक्शन के बिल भी विभाग की और ये आ रहै इस अनियमितता को ठीक करने हेतु क्षैत्रिय विधायक प्रतापसिंह सिंघवी को भी अवगत कराया दिया गया है इसी प्रकार का हाल समीपवर्ती ग्राम कोटड़ा पहाडसिहं का भी है यंहा भी बीस चयनित परिवार अंधेरे में है
''उक्त अनियामितता की अभी तक लिखित में शिकायत प्राप्त नही हुई है। आशार्थीयो की समस्या का शीघ्र समाधान कर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी
/-बनवारीलाल शर्मा सहायक अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड छीपाबड़ौद।''
No comments:
Post a Comment