Monday, 3 March 2014

34 आरएएस के तबादले




कोटा  3 मार्च।  (लोकेया पोटर ) 

राज्य सरकार ने रविवार देर रात आदेश जारी कर 34 आरएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। इसमें कई अधिकारियों के हाल ही में किए गए स्थानांतरण को निरस्त कर नए पदों पर लगाया गया है। आदेशों में कहा गया है कि सभी अधिकारी वर्तमान पदों से कार्यमुक्त होकर तत्काल नवीन पद का कार्यभार ग्रहण करें। हाडौती के आरएएस :-  रविंद्र कुमार शर्मा--उपखंड अधिकारी अंता (बारां) ,जयवीर सिंह--उपखंड अधिकारी हिंडौली (बूंदी)मोडूदान देथा --सचिव नगर विकास न्यास कोटा, नरेंद्र गुप्ता-- उपायुक्त प्रशासन वाणिज्यिक कर विभाग कोटा, आराधना सक्सेना--राजस्व अपील अधिकारी कोटा,भवानी सिंह पालावत-- उपसचिव नगर विकास न्यास कोटा 

No comments:

Post a Comment