Monday, 3 March 2014

किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा




सांगोद, 3 मार्च। ( कुनाल यशवी )
 क्षेत्र में गत दिनों ओलावृष्टि व बरसात से फसलों में हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को  किसानों ने तहसीलदार श्याम मनोहर गौतम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष रमेश नागर व तहसील अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान कोलियों के बड़ पर एकत्रित हुए। यहां से रैली के रूप में किसानों ने एसडीएम कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री के नाम भेजे ज्ञापन में किसानों ने अपनी पीड़ा बताते हुए फसलों में हुए खराबे के मुआवजे के साथ फसरी ऋण व बिजली के बिल माफ करने की मांग रखी। इस मौके पर उपाध्यक्ष छीतर लाल गेंहूखेड़ी, जैविक प्रमुख पुष्पदयाल नागर, नगर अध्यक्ष किशन गोपाल नागर समेत क्षेत्र के चालीस से अधिक गांवों में कई किसान मौजूद रहे। किसानों ने तहसीलदार को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि क्षेत्र के कई गांवों में रबी की फसलें पूरी तरह बरबाद हो गई। पहले भी सोयाबीन की फसल पूरी तरह खराब होने के बाद भी मात्र तीस प्रतिशत नुकसान आंका गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पटवारी खेतों पर जाकर सही तरीके से सर्वे नहीं कर रहे। इस पर तहसीलदार ने शीघ्र उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

No comments:

Post a Comment