Sunday 2 March 2014

एलेन कैरियर इंस्टिट्यट द्वारा छात्र-छात्राओं से वसूली जाती की मुंह माँगी रकम



  1. एलेन कैरियर इंस्टिट्यट द्वारा छात्र-छात्राओं से वसूली जाती की मुंह माँगी रकम


  • ऐजूकेशन हब को तार-तार करने में लगा एलेन कैरियर इंस्टिट्यट


               


कोटा । 

ऐजूकेशन हब  की उपलब्दी प्राप्त कोटा शहर के चर्चे विदेशों तक है ऐजूकेशन हब के उप नाम से जाना जाने वाला कोटा शहर , शहर की ही निजी कोचिंग क्लासों ने ऐजूकेशन हब की मान्यताओं को तार-तार कर रखा जिनमें सबसक ज्यादा  एलेन कैरियर इंस्टिट्यट कोटा ब्रांच में छात्र-छात्रओं से सबसे ज्यादा लूट कसोट की जा रही है ।  एलेन कैरियर इंस्टिट्यट द्वारा प्रवेश के साथ ही अनेक प्रकार की शुल्क जोड दी जाती है जिनमें अध्यन से ज्यादा तो सांस्कृतिक  कार्यक्रमों ,गणवेस , ऐजूकेशन टयूर , साप्ताहिक टेस्ट , मासिक टेस्ट व अन्य प्रकार की शुल्क , और इस शुल्क को भी छात्र-छात्राओं से एक ही किस्त में ले लिया जाता है जिससे छात्र-छात्राओं पर व परिजनों पर आर्थिक दबाव बड जाता है ।  एलेन कैरियर इंस्टिट्यट वैसे तो कोटा शहर में अपने पेर मजबूती से जमा चुका है लेकिन अब  एलेन कैरियर इंस्टिट्यट के संचालकों की हरकते   इंस्टिट्यट को बदनाम करने जेसी हो गई है  एलेन कैरियर इंस्टिट्यट के साथ-साथ कोटा शहर जिसे देश दुनिया में ऐजूकेशन हब के नाम से जाना जाता है उस का भी नाम  एलेन कैरियर इंस्टिट्यट द्वारा मिट्टी में मिलाया जा रहा है । अगर हम बात करे स्थानिय प्रशासनिक कुनबे की तो  ऐसा मालुम होता है की एलेन कैरियर इंस्टिट्यट ने प्रशासनिक कुनबे को तों खरीद लिया हो जो  एलेन कैरियर इंस्टिट्यट के द्वारा बनाऐ हुऐ नियमों की पालना करता है ।  एलेन कैरियर इंस्टिट्यट में अगर फ्सि में कुछ छूट पानी है तो आई .एस. ,आपीएस , सीनियर एस्टीसीटर या किसी मॉडल का फोन कराना पडता है फोन आने के बाद तो  एलेन कैरियर इंस्टिट्यट के संचालक सहित संपूर्ण स्टाफ जि हूजूरी करने लग जाता है. अगर शिक्षा नगरी मेें  एलेन कैरियर इंस्टिट्यट की करतुते इस प्रकार ही चलती रही तो वो दिन दुर नही की कोटा का नाम तार-तार हो जायेगां ।

No comments:

Post a Comment