Thursday, 10 April 2014






सुनी पड़ी हुई है पुलिस चौकी



बड़ौद 9 अप्रैल छीपाबड़ौद (  कुलदीप गोत्तम}
छीपाबड़ौद तहसील क्षैत्र के हरनावदा शाहजी थाना अन्तर्गत आने वाली कोटड़ा पहाड़ सिंह पुलिस चौकी के हाल बैहाल हो रहे है चौकी का भवन जहां जीर्ण शीर्ण अवस्था में है वही पुलिस स्टॉफ भी उक्त चौकी में कई बरसो से नही रुकता दिखाई दिया है पुलिस चौकी के बाहर स्पष्ट रुप से प्रदर्शक बोर्ड भी नही लगा हुआ है। वही चौकी के दोनो कमरों में ताले लगे हुये है वहीं तीसरा कमरे का किवाड़ टूटा हुआ है। और अन्दर टुटा फूटा सामान बिखरा हुआ है। पुलिस चौकी के नाम पर यंहा सिर्फ कागजो में हि कार्य दिखाई दे रहा है जबकी इस चौकी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी अन्र्तराज्य सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों पर नजर रखने की होती है बल्कि खुद चौकी अपनी बदहाली के आंसु रो रही है। चौकी के अन्र्तगत आने वाले ग्रामीण इलाको के निवासियो को पच्चीस किलोमीटर दुर हरनावदा शाहजी अपनी फरियाद लेकर जाना पड़ता है इस चौकी में प्रभारी रोजाना ना बेठने के कारण अपराधिक गतिविधियां दिन ब दिन बढऩे लगी है जिस कारण मध्यप्रदेश से राजस्थान में तस्करी करने वाले लोगो को खुली छुट मिल रही है। यदि यह सिलसिला लगातार चलता रहा तो अपराधियो के होसले बुलन्द हो जायेगें कोटड़ा पहाड़ सिंह के ग्रामीणो ने बताया की मध्यप्रदेश से अवैध कारोबारी इस बीहड़ इलाके में घुमते रहते है जिससे हमें जान माल का खतरा बना रहता है। 

No comments:

Post a Comment