वार्ड 20 में तीन दिवसीय भामाशाह नामांकन शिविर आज से
(राकेश औदिच्य)
कोटा, 21 सितम्बर 2014। राज्य सरकार की भामाशाह योजना के अन्तर्गत वार्ड वार आयोजित किये जा रहे नामांकन शिविरों की श्रृंखला में सोमवार से वार्ड 20 में तीन दिवसीय शिविरों का आयोजन प्रारम्भ होगा। शिविर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक संचालित होंगे।
नगर निगम के परियोजना अधिकारी श्री सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि 22 से 24 सितम्बर तक वार्ड नं. 20 के नागरिकों के लिए प्रथम शिविर दादाबाड़ी में घोडा वाला मोड पर स्थित राज. उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगा जिसमें प्रताप नगर, शास्त्री नगर, वार्ड नं 20 का वक्फ नगर, पी.एच.डी. कॉलोनी, तथा पी.एन.टी कॉलोनी के नागरिक गण तथा दूसरा शिविर राज. बालिका उ.मा.वि. (नान्ता गर्ल्स स्कूल) दादबाडी में आयोजित होगा जिसमें दादाबाडी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर नं. 1 व 2, विस्तार योजना दादाबाडी व शेष बचे हुए भाग के नागरिक गण अपना भामाशाह कार्ड बनाये जाने हेतु पंजीयन करा सकेंगे।
No comments:
Post a Comment