Wednesday, 30 April 2014

bhasker news ke karmchari jab kudh sarab ke nashe mai ho to other janerlist ko kya shiksa dhenge,.bhasker news jald suru hone ja raha magar in sharabi patrkhar le dubhenge rahul mithal ko........photo caption bhasker news karmchari


Thursday, 10 April 2014






सुनी पड़ी हुई है पुलिस चौकी



बड़ौद 9 अप्रैल छीपाबड़ौद (  कुलदीप गोत्तम}
छीपाबड़ौद तहसील क्षैत्र के हरनावदा शाहजी थाना अन्तर्गत आने वाली कोटड़ा पहाड़ सिंह पुलिस चौकी के हाल बैहाल हो रहे है चौकी का भवन जहां जीर्ण शीर्ण अवस्था में है वही पुलिस स्टॉफ भी उक्त चौकी में कई बरसो से नही रुकता दिखाई दिया है पुलिस चौकी के बाहर स्पष्ट रुप से प्रदर्शक बोर्ड भी नही लगा हुआ है। वही चौकी के दोनो कमरों में ताले लगे हुये है वहीं तीसरा कमरे का किवाड़ टूटा हुआ है। और अन्दर टुटा फूटा सामान बिखरा हुआ है। पुलिस चौकी के नाम पर यंहा सिर्फ कागजो में हि कार्य दिखाई दे रहा है जबकी इस चौकी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी अन्र्तराज्य सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों पर नजर रखने की होती है बल्कि खुद चौकी अपनी बदहाली के आंसु रो रही है। चौकी के अन्र्तगत आने वाले ग्रामीण इलाको के निवासियो को पच्चीस किलोमीटर दुर हरनावदा शाहजी अपनी फरियाद लेकर जाना पड़ता है इस चौकी में प्रभारी रोजाना ना बेठने के कारण अपराधिक गतिविधियां दिन ब दिन बढऩे लगी है जिस कारण मध्यप्रदेश से राजस्थान में तस्करी करने वाले लोगो को खुली छुट मिल रही है। यदि यह सिलसिला लगातार चलता रहा तो अपराधियो के होसले बुलन्द हो जायेगें कोटड़ा पहाड़ सिंह के ग्रामीणो ने बताया की मध्यप्रदेश से अवैध कारोबारी इस बीहड़ इलाके में घुमते रहते है जिससे हमें जान माल का खतरा बना रहता है। 



जिला स्थापना दिवस आज

बारां, 9 अप्रेल। बारां जिला स्थापना दिवस की 23वीं वर्षगांठ पर गुरूवार को जिला प्रशासन के तत्वावधान में उत्साह और उमंग से मनाई जाएगी। इसके आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
आयोजन के नोडल अधिकारी प्रद्युम्न गौतम ने बताया कि जिला स्थापना दिवस पर गुरूवार प्रात: आठ बजे मिनी सचिवालय के प्रांगण में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। जिसमें स्काउट गाईड दल द्वारा सभी धर्मों के भजनों का गायन किया जाएगा। शाम सात बजे मनिहारा तालाब पर दीपदान का कार्यक्रम होगा। जिसमें गायत्री परिवार तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व आमजन भाग लेंगे। साथ ही सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल होंगे।

नहीं लगी बीपीएल की लाईटे 


छीपाबड़ौद 9 अप्रैल - कुलदीप गोत्तम}
        छीपाबड़ौद तहसील क्षैत्र के  कई ग्रामीण इलाकों में अभी भी गरीबी से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारो के यंहा बीपीएल की लाईटें नही लगी है आजादी के 65 वर्ष बीत  जाने के बाद बीपीएल  के सदस्यो को अंधेरे में ही रात गुजारनी पड़ है हांलाकी छीपाबड़ौद तहसील क्षैत्र के ग्रामीण इलाको में लाईटे लगाने का कार्य अधिकतर पुरा हो चुका है। क्षैत्र के मानपुरा ग्राम पंचायत अन्तर्गत आने वाले डबरी ग्राम के नो बीपीएल आशार्थीयों के यंहां इन्दिरा आवास तो बने हुये है लेकिन बीपीएल की लाईटे नहीं लगी है। सिर्फ पोल और तार खीचें हुये ंहै डबरी  निवासी रामदयाल मेंहर अशोक मेंहर रंगलाल मेहर डुगरसिहं शिवराज शम्भु सिंह के यंहा बिना कनैक्शन के बिल भी विभाग की और ये आ रहै इस अनियमितता को ठीक करने हेतु क्षैत्रिय विधायक प्रतापसिंह सिंघवी को भी अवगत कराया दिया गया है इसी प्रकार का हाल समीपवर्ती ग्राम कोटड़ा पहाडसिहं का भी है यंहा भी बीस चयनित परिवार अंधेरे में है
''उक्त अनियामितता की अभी तक लिखित में शिकायत प्राप्त नही हुई है। आशार्थीयो की समस्या का शीघ्र समाधान कर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी
/-बनवारीलाल शर्मा सहायक अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड छीपाबड़ौद।''