Tuesday, 24 June 2014


USA: बच्ची का यौन शोषण करने वाले भारतीय को 25 साल की जेल


sexual exploitation

demo

अमेरिका में एक 50 साल के भारतीय को करीब पांच साल तक एक बच्ची का यौन शोषण करने और 'चाइल्ड पॉर्नोग्राफी' के मामले में 25 साल जेल की सजा सुनाई गई है.
ब्रोनक्स निवासी नरेंद्र तुलसीराम को पिछले साल अप्रैल में 'चाइल्ड पॉर्नोग्राफी' का दोषी ठहराया गया था. सोमवार को उसे अमेरिकी जिला जज जे. पाल ओटकेन ने मैनहैटन संघीय अदालत में सजा सुनाई. जेल की सजा के साथ ही ओटकेन ने तुलसीराम पर आजीवन निगरानी रखने की भी सजा सुनाई और उसे यौन अपराधी के रूप में रजिस्टर किए जाने का आदेश दिया.
13 साल की थी पीड़िता
सदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क के अमेरिकी अटॉर्नी प्रीत भराड़ा ने एक बयान में कहा, 'पांच साल तक नरेंद्र तुलसीराम ने नाबालिग का यौन शोषण किया और उसे उत्पीड़ित किया. सजा यह सुनिश्चित करेगी कि तुलसीराम उस बच्ची की मासूमियत पर डाका डालने की सजा भुगते और दूसरों को नुकसान पहुंचाने से उसे रोका जा सके.'
मामले में दाखिल किए गए दस्तावेजों के अनुसार, तुलसीराम ने 2006 से सितंबर 2011 तक एक बच्ची को अपनी यौन हिंसा का शिकार बनाया. उस समय बच्ची 13 साल की थी. आरोपी ने पीड़ित बच्ची का यौन उत्पीड़न करते हुए उसके फोटो खींचे और जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तो उसने ईमेल से उसकी तस्वीरें उसे भेजी और परिवार के सदस्यों समेत अन्य लोगों को ये तस्वीरें दिखाने की धमकी दी. उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके फोन कॉल्स की जांच के बाद ये तस्वीरें जब्त की गईं.
himanshu samachar@gmail.com

No comments:

Post a Comment